City Today News

monika, grorius, rishi

डिसरगड़ बैडमिंटन क्लब द्वारा वन डे वन नाईट टूनामेंट का हुआ आगाज, 16 टीमों ने लिया भाग

IMG 20240323 WA0096

कुल्टी, पश्चिम बंगाल। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 105 में स्थित किलबर्न इलाके मे डिसरगड़ बैडमिंटन क्लब द्वारा वन डे वन नाईट टूनामेंट का आयोजन हुआ, जिस टूनामेंट में पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड के विभिन्न जिलों से आई कुल 16 टीमों ने भाग लिया, डिसरगढ़ के किलबर्न इलाके में आयोजित इस टूनामेंट के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया व तृणमूल नेता विनोद साव आमंत्रित थे हालांकि किसी जरुरी कार्य में व्यस्त होने के कारण रोहित नोनिया उद्घाटन समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए, जिस कारण तृणमूल नेता विनोद साव को अकेले ही फीता काटकर डिसरगड़ बैडमिंटन क्लब द्वारा वन डे वन नाईट टूनामेंट के आयोजन समारोह की शुरुआत करनी पड़ी l

IMG 20240323 WA0097

उद्घाटन समारोह के दौरान तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के नेता खुर्शीद आलम भी मौके पर उपस्थित रहे, वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे तृणमूल नेता विनोद साव का स्वागत क्लब के सदस्यों व आयोजन कर्ता प्रबीर लायक, बुम्बा महत्ता, कपिल दास, संजय सर, छोटका खबास ने पुष्प गुच्छ देकर की इस दौरान टूनामेंट उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे विनोद साव ने टूनामेंट में भाग लेने वाली टीमों का उत्साह व मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वह बचपन से ही खेलों के प्रति काफी सक्रिय रहे हैं। उनको फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था। ऐसे में देश के हर एक युवा को खेल के प्रति रूचि रखनी चाहिए । खेलों में रूचि रखने वालों की सेहत तो ठीक रहती ही है, साथ में वह इसमें अपना भविष्य भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी खेलों को काफी बढ़ावा देती हैं। राज्य के युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने के लिए ब्लॉक लेबल पर हर तरह के सपोर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। साथ में विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट से जुड़ी समग्रियां भी मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती हैं।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment