[metaslider id="6053"]

बढ़थोल में अधूरे रेलवे ब्रिज पर बवाल, ग्रामीणों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम!

📍स्थान: बढ़थोल गांव, हीरापुर थाना क्षेत्र, आसनसोल
🗓️दिन: रविवार

आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बढ़थोल गांव में वर्षों से अधूरे पड़े रेलवे ब्रिज को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। रेलवे प्रशासन और सरकार की अनदेखी से नाराज़ सैकड़ों ग्रामीणों ने ब्रिज स्थल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की।

🏗️ ब्रिज अधूरा, समस्याएं भरपूर!

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि यह पुल आद्रा रेल डिवीजन के तहत बनाया जा रहा है और इसका निर्माण 2021 में शुरू हुआ था। लेकिन 3 साल बीतने के बावजूद ब्रिज आज भी अधूरा है। काम की रफ्तार बेहद धीमी है और इसके कारण गांव वालों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है।

🚑 स्वास्थ्य, शिक्षा और यातायात — सब पर असर

स्थानीय निवासी सतीश प्रसाद ने बताया कि,

“ब्रिज अधूरा होने से मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों को हर रोज जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करना पड़ता है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता।”

🪧 आंदोलन और उग्र होगा!

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और रेलवे विभाग ने जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि वे रेलवे ट्रैक जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

📢 जनता का सवाल: कौन जिम्मेदार?

  • क्या रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इस समस्या को जानबूझकर नजरअंदाज किया है?
  • क्या रेलवे का ठेका देने के बाद काम की निगरानी नहीं की जाती?
  • क्या ग्रामीणों की ज़िंदगी सस्ती है?

इन सवालों के जवाब जनता मांग रही है और अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो बढ़थोल का आंदोलन आद्रा डिवीजन तक गूंजेगा।

ghanty

Leave a comment