सालानपुर : आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सालानपुर ब्लॉक के देशबंधु पार्क से कल्याणग्राम तक “रोड शो” इस दिन राज्य के मंत्री बाबुल सुप्रिय उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आये l बाबुल ने खुली कार पर सवार होकर “रोड शो” किया l उनके साथ बाराबनी विधायक और मेयर बिधान उपाध्याय सहित ब्लॉक नेता मौजूद थे l इसके अलावा क्षेत्र में लोगों ने इस दिन फूलों के साथ बाबुल का स्वागत किया l बाबुल सुप्रिया और बिधान उपाध्याय ने कहा कि आज शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सलानपुर ब्लॉक में चुनाव प्रचार करना एक अलग एहसास है l