आसनसोल, पश्चिम बर्दवान।
शहर में एटीएम फर्जीवाड़े का नया मामला सामने आया है। इस बार शिकार बने बंगाल सृष्टि के कर्मचारी तन्मय आध्या। घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है।
तन्मय के मुताबिक, वह कोर्ट मोड़ स्थित एक सरकारी बैंक के एटीएम से ₹2000 निकालने पहुँचे थे। उन्होंने मशीन में सभी प्रक्रियाएँ पूरी कर लीं, लेकिन कैश बाहर नहीं निकला। इसी बीच उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया।
💡 ‘मददगार’ बनकर सामने आया शातिर
कार्ड निकालने की जद्दोजहद में तन्मय परेशान थे, तभी एटीएम के बाहर खड़ा एक शख्स अंदर आया। उसने उन्हें सलाह दी कि मशीन पर लिखा एक मोबाइल नंबर डायल करें। तन्मय ने भरोसा कर उस नंबर पर फोन किया।
📞 फोन पर मिली अजीब सलाह
फोन रिसीव करने वाले ने खुद को एटीएम हेल्पलाइन से जुड़ा बताकर कहा कि रविवार होने के कारण तकनीशियन तुरंत नहीं आ सकते। उसने तन्मय को समझाया कि वह अपना बाकी काम निपटा लें, तब तक उनका कार्ड मशीन से अपने-आप बाहर आ जाएगा।
⚠️ फर्जीवाड़े का अंदेशा गहराया
बैंक सूत्रों के अनुसार, यह तरीका एटीएम फ्रॉड गैंग का पुराना हथकंडा है। अक्सर ऐसे मामलों में ग्राहक के कार्ड और पिन की जानकारी लेकर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा दिए जाते हैं। फिलहाल तन्मय का कार्ड और खाते की सुरक्षा जांचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
👮 पुलिस-प्रशासन को अलर्ट
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में चिंता फैल गई है। कोर्ट मोड़ जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह की गतिविधि से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
👉 विशेषज्ञों की सलाह है कि किसी भी हाल में अजनबियों द्वारा दिए गए नंबर या ‘मददगारों’ की बातों पर भरोसा न करें। एटीएम कार्ड फंसने पर सिर्फ बैंक की अधिकारिक हेल्पलाइन पर ही कॉल करें।