आसनसोल: पूरे राज्य में कांग्रेस द्वारा आयोजित थाना घेराव कार्यक्रम के तहत आसनसोल में बड़ा हंगामा हुआ। कुल्टी थाना क्षेत्र के नीयामतपुर पुलिस चौकी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया, जिससे चौकी परिसर में तनाव का माहौल बन गया। यह घटना आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत नीयामतपुर पुलिस चौकी की है, जहां कार्यकर्ताओं ने बिना पार्टी निर्देशों के ही चौकी का घेराव शुरू कर दिया।
इस दौरान, कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और देखा कि उनके साथी गलत तरीके से पुलिस चौकी का घेराव कर रहे थे। इसके बाद दोनों गुटों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप कर माहौल को नियंत्रित करना पड़ा।

आज, पूरे राज्य में कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और अपराधों के विरोध में थानों के घेराव का आयोजन किया। खासकर, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और पुलिस प्रशासन को सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराया। आसनसोल साउथ थाना के सामने भी कांग्रेस नेताओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रसंजित पुंटुंडी और शाह आलम ने कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहद शर्मनाक है, जबकि खुद मुख्यमंत्री एक महिला हैं। उन्होंने पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस का काम TMC के चोर नेताओं की सुरक्षा करना नहीं, बल्कि आम जनता और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
जब कांग्रेस कार्यकर्ता आसनसोल साउथ थाने पर पहुंचे तो वहां का प्रभारी और दूसरे अधिकारी मौजूद नहीं थे। इससे गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के मुख्य द्वार पर धरना शुरू कर दिया और पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे। बाद में थाना प्रभारी कौशिक कुंडु के आने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस विरोध प्रदर्शन ने एक बार फिर से बंगाल की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, जहां विपक्ष लगातार TMC सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है।