आसनसोल, पश्चिम बंगाल।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर राज्यभर में चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी ‘पाड़ा पाड़ा समाधान’ कार्यक्रम के तहत आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 78 में बुधवार को एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य मोहल्ला स्तर पर लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
शिविर में अनमोल नेता अशोक रूद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकल्प के ज़रिए प्रशासन अब सीधे लोगों के घर-घर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहा है और तत्काल समाधान कर रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क मरम्मत, ड्रेनेज, स्वास्थ्य और पेंशन जैसी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया गया और बाकी के लिए संबंधित विभागों को तुरंत निर्देश दिया गया।
🔴 लोगों की राय
स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें दफ्तर-दर-दफ्तर चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं, प्रशासन खुद मोहल्ले में आकर समस्याओं का समाधान कर रहा है।
⚡ महत्वपूर्ण बिंदु
- वार्ड 78 में हुई शिविर में सैकड़ों लोग शामिल।
- बिजली-पानी से लेकर स्वास्थ्य और पेंशन तक की शिकायतें दर्ज।
- अधिकारियों ने मौके पर ही कई समस्याओं का निपटारा किया।
- जनता ने कहा – “यह सही मायनों में जमीनी प्रशासन है।”
इस कार्यक्रम से न केवल लोगों को त्वरित सुविधा मिल रही है, बल्कि प्रशासन को भी जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को समझने और उन्हें दूर करने का मौका मिल रहा है।