आसनसोल :
आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 84 के विवेकानंद पल्ली क्षेत्र में जर्जर सड़क की समस्या आखिरकार खत्म होने जा रही है। पिछले 15 वर्षों से खराब पड़ी सड़क का पुनर्निर्माण अब लगभग 13 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।
📌 इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा—
“यह सड़क लंबे समय से खराब थी। कई बार स्थानीय लोग अर्जी लेकर आते थे। मेयर विधान उपाध्याय से निवेदन कर पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिली और आज कार्य शुरू हो चुका है। इससे इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।”
👉 कार्यक्रम में उपस्थित पश्चिम बर्दवान जिला इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष अताउल्ला खान ने कहा—
“मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर आसनसोल में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। धीरे-धीरे यहां कई योजनाएं लागू हो रही हैं, जिससे आम जनता को सुविधा मिल रही है।”
🔹 इस अवसर पर डॉ. देवाशीष सरकार के साथ अताउल्ला खान, साहिबा खान, निगम इंजीनियर सरोज झा और मेयर परिषद सदस्य मानस दास भी मौजूद रहे।
🌆 स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सड़क वर्षों से खस्ताहाल थी, बरसात के मौसम में गड्ढों से गुजरना मुश्किल हो जाता था। अब पक्की सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को न केवल राहत मिलेगी बल्कि आवागमन भी सुगम होगा।











