आसनसोल में बीजेपी को बड़ी मजबूती, वार्ड 14 के 600 ग्रामीणों ने थामा भगवा झंडा

single balaji

आसनसोल:
पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता श्री कृष्णा प्रसाद जी के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 14 स्थित छूतर डांगा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इलाके के करीब 600 ग्रामीणों, जिनमें बड़ी संख्या में वंचित आदिवासी एवं संथाली समाज के लोग शामिल हैं, ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया।

कड़कड़ाती ठंड के बीच भी समाजसेवा के अपने संकल्प को निभाते हुए कृष्णा प्रसाद जी लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विभिन्न इलाकों में कंबल वितरण अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया है। गरीब, बेसहारा और वंचित परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाने के इस प्रयास ने पूरे शिल्पांचल में सकारात्मक संदेश दिया है।

जिस गांव या मोहल्ले में कृष्णा प्रसाद जी की मौजूदगी होती है, वहां ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपनी समस्याएं उनके सामने रखते हैं। छूतर डांगा गांव में भी ग्रामीणों ने अपनी वर्षों पुरानी परेशानियों का अंबार उनके सामने रखा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क और घाट की समस्या, पीने के पानी की किल्लत, गंदगी से भरा तालाब, शौचालय की कमी और पक्की छत का अभाव जैसी गंभीर समस्याएं आज भी बनी हुई हैं।

कृष्णा प्रसाद जी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी बुनियादी जरूरतों के समाधान के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से सत्ता में बैठी भ्रष्ट टीएमसी सरकार को यह मूलभूत कार्य करना था, लेकिन सरकार इन जिम्मेदारियों को निभाने में पूरी तरह विफल रही है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा,
“मैं पिछले 33 वर्षों से समाजसेवा करता आ रहा हूं। गरीबों और वंचितों की सेवा से ही मुझे सच्ची शांति और संतोष मिलता है। भले ही भ्रष्ट सरकार और उनके दबंग तत्व मेरे काम में बाधा डालते हों, लेकिन मैं मरते दम तक समाजसेवा करता रहूंगा। इसी उद्देश्य से मैंने भाजपा का मंच चुना है।”

उन्होंने विश्वास जताया कि 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, और सत्ता में आते ही जनकल्याणकारी योजनाओं को युद्ध स्तर पर लागू किया जाएगा। कृष्णा प्रसाद जी की इस प्रतिबद्धता और जमीनी कार्यशैली से प्रेरित होकर छूतर डांगा के करीब 600 ग्रामीणों ने उनके नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस सामूहिक समर्थन से आसनसोल शिल्पांचल की राजनीति में भाजपा को बड़ी मजबूती मिलने की चर्चा तेज हो गई है।

ghanty

Leave a comment