आसनसोल में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर ‘नदी’, जनजीवन पूरी तरह ठप

single balaji

पश्चिम बंगाल के औद्योगिक शहर आसनसोल में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। दिनभर जारी बारिश के बाद हालात ऐसे बने मानो सड़कों पर नदियां बह रही हों। लोगों के घरों में पानी घुसने से लेकर मुख्य सड़कों पर वाहनों के डूबने जैसी स्थिति बन गई।

स्टेशन रोड, डोमहानी पुल, चांदमारी पुल और बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ से पहले स्थित रेलवे पुल के नीचे भारी जलभराव हो गया। पानी इतना भर गया कि पैदल चलना मुश्किल हो गया। टू-व्हीलर और कारें पानी में फंसकर खराब हो गईं। ट्रैफिक कई घंटों तक पूरी तरह बाधित रहा।

स्थानीय महिला ने कहा, “हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन इस बार तो पानी इतना भर गया कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया।” स्टेशन रोड के दुकानदार संजय सिंह ने कहा, “ग्राहक भी नहीं आ पाए, गाड़ियां तक पानी में फंस गईं। प्रशासन को जलनिकासी की व्यवस्था पहले करनी चाहिए।”

लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से स्थिति बिगड़ी है। कई जगहों पर बिजली भी गुल रही और लोग सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर कर प्रशासन को घेरते रहे।

नगर निगम के अनुसार राहत दल तैनात कर दिया गया है और पंपिंग मशीनों से पानी निकालने का कार्य जारी है। हालांकि नागरिकों का कहना है कि यह केवल अस्थायी समाधान है। उन्होंने स्थायी जलनिकासी और ड्रेनेज सिस्टम की मांग की है ताकि हर साल बारिश में इस तरह की समस्या न हो।

बारिश के कारण शहर के स्कूलों और कार्यालयों में भी उपस्थिति कम रही। कई इलाकों में बाजार बंद रहे और छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

ghanty

Leave a comment