आसनसोल। आसनसोल नॉर्थ पुलिस थानांतर्गत चांदमारी इलाके में गुरुवार रात राज्य पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद आरिफ बताया जा रहा है।
एसटीएफ की टीम ने आरोपी के पास से तीन 7 एमएम पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। बताया जा रहा है कि मोहम्मद आरिफ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले एसटीएफ ने कुल्टी में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया था। यह गिरफ्तारी उसी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।गिरफ्तार आरोपी को एसटीएफ ने आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस को सौंप दिया है। शुक्रवार को उसे आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर लिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह मामला एक बड़े अपराधी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। एसटीएफ अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोहम्मद आरिफ हथियार कहां से लाया और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।
चांदमारी इलाके में हुई इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई से उम्मीद है कि अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी।