आसनसोल, संवाददाता:
आसनसोल दक्षिण टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से आगामी 12 अक्टूबर सुबह 10 बजे से संप्रति हाल में ‘विजय सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन को लेकर रविवार शाम एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आयोजन की रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णेन्दु चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ. देवाशीष सरकार सहित तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेताओं ने बताया कि यह सम्मेलन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मेलन की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की गई और जिम्मेदारियां तय की गईं।
ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णेन्दु चौधरी ने कहा कि “आसनसोल दक्षिण में तृणमूल कांग्रेस का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है। विजय सम्मेलन कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के समर्थन का सशक्त प्रदर्शन होगा।”
वहीं, डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि “12 अक्टूबर का सम्मेलन इस बात का संदेश देगा कि तृणमूल कांग्रेस आसनसोल दक्षिण में और अधिक सशक्त होकर उभर रही है।”
सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है। तृणमूल का मानना है कि यह आयोजन आगामी राजनीतिक समीकरणों पर असर डालेगा और विपक्ष के लिए एक सशक्त जवाब साबित होगा।