आसनसोल:
पूर्वी रेलवे के “ऑपरेशन सतर्क” अभियान के तहत आसनसोल मंडल की आरपीएफ टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को हिमगिरि एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12331) से विदेशी शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, सिक्योरिटी कंट्रोल/आसनसोल से मिली गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन में तैनात आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने एक संदिग्ध यात्री पर नजर रखी। वह एक प्लास्टिक बैग लिए हुए था, जिसमें अवैध सामग्री होने की आशंका थी। ट्रेन के आसनसोल स्टेशन पहुंचते ही RPF पोस्ट/आसनसोल (पश्चिम) की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर स्थित पे-एंड-यूज़ शौचालय के पास रोक लिया।
जांच के दौरान जब बैग खोला गया, तो उसमें ओल्ड मोंक XXX प्रीमियम रम (750ml) की 30 बोतलें बरामद हुईं। पकड़े गए व्यक्ति के पास शराब ले जाने का कोई वैध परमिट या दस्तावेज नहीं था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इन बोतलों को एक मद्य-निषिद्ध क्षेत्र में बेचने के इरादे से ले जा रहा था।
आरपीएफ ने तुरंत कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शराब को जब्त कर लिया और आरोपी को आरपीएफ पोस्ट/आसनसोल (पश्चिम) ले जाया गया। बाद में उसे और जब्त सामान को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी/आसनसोल को सौंप दिया गया।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि “ऑपरेशन सतर्क” के तहत ट्रेनों और रेलवे परिसरों में लगातार सघन निगरानी रखी जा रही है। हाल के महीनों में आसनसोल मंडल में अवैध शराब, मादक पदार्थों और चोरी के सामान की कई बरामदगियाँ हो चुकी हैं।
उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों में अवैध वस्तुओं के परिवहन की सूचना तुरंत आरपीएफ को दें ताकि रेलवे को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।












