City Today News

monika, grorius, rishi

दुर्गापूजा से पहले आसनसोल की सड़कें होंगी दुरुस्त, नगर निगम ने उठाया कदम!

दुर्गापूजा का महा उत्सव पश्चिम बंगाल में आते ही लोगों में एक अलग ही उमंग और खुशी का माहौल देखने को मिलता है। पूरे परिवार के साथ माँ दुर्गा की आराधना धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ की जाती है और इस पावन अवसर पर लोग खुशियां मनाते हैं। इस उत्सव को और भी सुंदर और सहज बनाने के लिए आसनसोल नगर निगम भी अपनी तैयारियों में जुट गया है।

आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों में कई जगहों पर सड़कें टूटी हुई हैं या फिर बिजली विभाग द्वारा तारों को भूमिगत करने के कारण कई स्थानों पर गड्ढे और क्षतिग्रस्त सड़कें बन गई हैं। इस मुद्दे पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि बिजली विभाग के साथ इस विषय पर बैठक की गई है।

एसबी गोराई रोड, हटन रोड, धदका रोड, इस्माइल, ओक रोड जैसी कई सड़कों के निर्माण का टेंडर जारी हो चुका है। मेयर ने कहा कि दुर्गापूजा से पहले निर्माण कार्य पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment