आसनसोल। दुर्गापूजा और धनतेरस से ठीक पहले रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है। आसनसोल रेल स्टेशन पर आरपीएफ की सघन जांच के दौरान 2.8 किलो चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई त्योहारों से पहले तस्करी और अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
कैसे पकड़ा गया तस्कर
19 सितंबर को आरपीएफ आसनसोल वेस्ट पोस्ट की टीम प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर गश्त कर रही थी। इस दौरान झारखंड के गोमो (रानी बाजार) निवासी 56 वर्षीय मनोज कुमार गुप्ता संदिग्ध हालात में मिला। तलाशी के दौरान उसके बैग से 2.8 किलो चांदी बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
जीआरपी को सौंपा गया आरोपी
आरपीएफ ने तुरंत आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह चांदी कहां से लाई गई और कहां भेजी जा रही थी।
त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सख़्त
रेल पुलिस ने साफ किया है कि त्योहारों के दौरान स्टेशन परिसर में निगरानी और चेकिंग को और कड़ा किया जाएगा। आरपीएफ की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप
त्योहारों से पहले चांदी के साथ पकड़े गए इस तस्कर ने स्थानीय व्यापारियों और सर्राफा बाजार में भी हलचल मचा दी है। कई व्यापारी अब अपनी डिलीवरी और शिपमेंट को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने लगे हैं।











