आसनसोल: रविवार के दिन आसनसोल रेलवे जीआरपी (Government Railway Police) ने एक विशेष अभियान के तहत 40 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इस पहल से केवल आसनसोल के ही नहीं, बल्कि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगों को भी फायदा हुआ।

इस अभियान का नेतृत्व आईसी (इंस्पेक्टर-इन-चार्ज) पथिकृत चटर्जी ने किया। रेलवे पुलिस ने कई स्थानों से मोबाइल फोन बरामद किए और सत्यापन के बाद उनके असली मालिकों को लौटाया।

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अक्सर यात्रियों के मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाते हैं। इसे देखते हुए जीआरपी ने विशेष निगरानी अभियान चलाया, जिसके तहत बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों तक वापस पहुंचाए गए।

मालिकों ने अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर खुशी जाहिर की और आसनसोल रेलवे जीआरपी की सराहना की। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल गुम हो जाए तो वे तुरंत जीआरपी से संपर्क करें ताकि उनकी मदद की जा सके।