आसनसोल।
तीन नंबर एरिया कमेटी की ओर से मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध का मुख्य कारण था रेल पार इलाके में मिल रही दूषित जल आपूर्ति, जलनिकासी व्यवस्था की बदहाली और गारुई नदी की गंदगी।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सीपीआईएम नेता अरुण कुमार पांडे ने साफ शब्दों में कहा कि,
“रेल पार के लोग रोज़ जहर जैसा पानी पीने को मजबूर हैं और प्रशासन गहरी नींद में सोया है।”
जलजनित रोगों का कहर
लोगों का कहना है कि लगातार गंदा पानी पीने से क्षेत्र में डायरिया, पीलिया, त्वचा रोग जैसे जलजनित रोग फैलते जा रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है।
बारिश ने निकाली पोल
बारिश शुरू होते ही इलाक़े की निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। गलियों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वालों और खासकर महिलाओं को भारी दिक्कतें हो रही हैं।
गारुई नदी बन चुकी है कचरा डंपिंग ज़ोन
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गारुई नदी अब नदी नहीं रही, बल्कि नालों और कचरों का अड्डा बन गई है। सैकड़ों घरों के किनारे लगी कचरे की ढेरियों से सड़ांध फैल रही है और संक्रमण का खतरा हर पल मंडरा रहा है।
मेयर को सौंपा गया ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द समाधान की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में और बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।