आसनसोल में कॉटन-सिल्क एक्सपो 2025: 100 से अधिक स्टॉल्स बने आकर्षण का केंद्र

single balaji

आसनसोल । शहर के पोलो ग्राउंड में शनिवार शाम राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो 2025 का भव्य आगाज़ हुआ। इस एक्सपो में देशभर से आए कलाकारों, बुनकरों और हस्तशिल्पियों ने अपनी कलाकृतियों व घरेलू उत्पादों के 100 से अधिक स्टॉल लगाए हैं। बिहार, कश्मीर, तमिलनाडु, राजस्थान, उदयपुर, भागलपुर और बंगाल के विभिन्न हिस्सों से आए कारीगरों की कलाकृतियां यहां दर्शकों को लुभा रही हैं।

उद्घाटन समारोह में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर इस मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शुभाशीष चटर्जी, राजीव मंडल, प्रीतम पांडे सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। आयोजक मनीष यादव और सोनू यादव ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

आयोजकों के अनुसार, इस एक्सपो में हैंडलूम, कॉटन-सिल्क प्रोडक्ट्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, डेकोरेटिव आइटम्स, होम डेकोर, कश्मीरी शॉल, भागलपुरी सिल्क, राजस्थान के हैंडक्राफ्ट्स समेत अनेक आकर्षक उत्पाद उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि दुर्गा पूजा से पहले आयोजित इस मेले में किफायती दाम पर खरीदारी का शानदार अवसर मिल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से शहर में रोजगार और कारोबार के नए अवसर बनेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि लोगों की भारी रुचि को देखते हुए एक्सपो की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

🔹 मुख्य आकर्षण

  • पोलो ग्राउंड में 100 से अधिक स्टॉल्स
  • देशभर के कलाकारों व बुनकरों की भागीदारी
  • किफायती दामों पर पूजा स्पेशल कलेक्शन
  • महिलाओं और युवाओं के लिए आकर्षक प्रोडक्ट्स
  • आयोजन तिथि बढ़ाने की संभावना
ghanty

Leave a comment