आसनसोल: हाल ही में सृष्टि नगर स्थित सेंट्रल मॉल में हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार की शाम आसनसोल उत्तर थाना की टीम ने कन्यापुर फाड़ी प्रभारी के नेतृत्व में सेंट्रल मॉल और आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया।
मारपीट के बाद बढ़ी निगरानी, CCTV से मिल रहे सुराग
कुछ दिन पहले मॉल में ग्राहकों के साथ हुई मारपीट का वीडियो CCTV फुटेज में सामने आया था। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मॉल और आसपास गश्त बढ़ाने का फैसला लिया।
पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कई नशाखोर दबोचे गए
अभियान के दौरान पुलिस ने कई असामाजिक तत्वों को गांजा और नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मौके पर मौजूद कन्यापुर फाड़ी के प्रभारी ने कहा,
“इलाके में असामाजिक गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
कड़ी निगरानी से खलबली, रात में भी पेट्रोलिंग जारी
पुलिस ने न सिर्फ गिरफ्तारी की बल्कि पूरे इलाके में कड़ी निगरानी और रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम सादा वर्दी में भी मॉल के अंदर और आसपास तैनात रहेगी ताकि हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखी जा सके।











