आसनसोल के सौंदर्यीकरण के तहत पार्को को सजाने का कार्य शुरू, चेयरमैन अमरनाथ ने किया निरीक्षण

unitel
single balaji

IMG 20240316 144727

आसनसोल शहर के विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण को लेकर आसनसोल नगर निगम द्वारा 25 लाख रुपए का बजट पास किया गया है, जिसके तहत कई पार्को के सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है। बीते 10 दिनों से हटन रोड, बस्तीन बाजार जंक्शन के पास स्थित सय्यद अली पार्क का कार्य जारी है। शनिवार आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी कार्य का निरीक्षण करने पंहुचे l उन्होंने कहा ईद आने वाला है। यह इलाका मुस्तकीम बहुल इलाका है इसलिए इस पार्क को सजाया जा रहा है। यहां की लाइट भी ठीक करवाई जा रही है। मेयर का सपना है, आसनसोल शहर को सुन्दर तरीके से सजाने का। इसलिए सभी पार्को को सजाने के लिए 25 लाख रूपये पास किये गए हैं।

ghanty

Leave a comment