आसनसोल।
आसनसोल के पद्दू तालाब स्थित न्यू आकेश दीप क्लब की ओर से इस साल भी गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया गया। पूरे इलाके में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का नजारा देखने को मिला। पूजा पंडाल को सादगी के साथ-साथ रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों से सजाया गया था, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
गणपति बप्पा की मूर्ति के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। ढोल-नगाड़ों और मंत्रोच्चार के बीच लोगों ने भगवान गणेश की आराधना कर परिवार और समाज की सुख-शांति की कामना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिजीत घटक, अमरनाथ चटर्जी, गुरुदास चटर्जी, उत्पल राय और अरुण शर्मा उपस्थित हुए। अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर लोगों से धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
पूजा पंडाल में बच्चों और युवाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें नृत्य और भजन संध्या ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। वहीं, महिलाओं ने ढाक और शंख की ध्वनि से पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि न्यू आकेश दीप क्लब की गणेश पूजा आसनसोल में साल-दर-साल अपनी भव्यता और अनुशासन के लिए जानी जाती है। इस बार भी लोगों की भारी भीड़ ने इसे यादगार बना दिया।