आसनसोल नगर निगम में आम जनता की समस्याओं को नजदीक से सुनने और उनके त्वरित समाधान के लिए शनिवार को ‘पाड़ा पाड़ा समाधान’ शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविंद्र भवन में 46 और 47 नंबर बूथ के लिए रखा गया था।
इस मौके पर मंच पर राज्य की महिला एवं बाल विकास और नारी सुरक्षा मंत्री शशि पांजा, कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस. पूना बलम, आसनसोल नगर निगम की आयुक्त अदिति चौधरी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक और महकमा शासक बिस्वजीत भट्टाचार्य मौजूद रहे।
शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी शिकायतें सीधे मंत्रियों और अधिकारियों के सामने रखीं। इनमें सबसे ज़्यादा शिकायतें ड्रेनेज सिस्टम की खराबी, सड़कों की मरम्मत और क्षेत्र में डस्टबिन की कमी को लेकर आईं।
मंत्री शशि पांजा ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा – “सरकार और नगर निगम आपकी समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है। ड्रेनेज, सड़क और सफाई से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।”
मंत्री मलय घटक ने भी जनता को आश्वासन दिया कि “इस शिविर का उद्देश्य प्रशासन को आपके दरवाजे तक लाना है। जनता की आवाज़ सीधे सुनकर कार्रवाई करना ही इस कार्यक्रम का मकसद है।”
👉 इसके अलावा शिविर में छात्रों को ‘सबूज साथी प्रकल्प’ के तहत साइकिल भी बांटी गई। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर नई साइकिल पाकर खुशी साफ झलक रही थी।
‘पाड़ा पाड़ा समाधान’ शिविर ने स्थानीय स्तर पर जनता को प्रशासन से जोड़ने का एक नया रास्ता खोल दिया है। आसनसोल के लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि उनके वार्ड की समस्याएं जल्द ही सुलझ जाएंगी।