कुल्टी। छठ महापर्व को लेकर आसनसोल नगर निगम के नियामतपुर बोरो कार्यालय की ओर से मंगलवार को विशेष पहल की गई। बोरो चेयरमैन चैतन्य मांझी के नेतृत्व में श्रीपुर रोड स्थित ऐतिहासिक तालाब की सफाई करवाई गई।
स्थानीय पार्षद सह बोरो चेयरमैन मांझी ने बताया कि इस तालाब पर लगभग 200 वर्षों से छठ पर्व का आयोजन होता आ रहा है। जीटी रोड से सटे इस तालाब पर श्रीपुर गांव, डीभीसी कॉलोनी, थाना मोड़, न्यू रोड समेत आधा दर्जन बस्तियों के लोग हर साल श्रद्धा और आस्था के साथ छठ पर्व मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों के चलते निगम पर सफाई का अतिरिक्त बोझ रहता है, इसलिए छठ पर्व की पूर्व तैयारी के तहत तालाब की सफाई पहले ही कराई गई है। मांझी ने यह भी जानकारी दी कि छठ के दौरान व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसमें प्रसाद के रूप में फल वितरण, पूजा सामग्री उपलब्ध कराना और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर निगम के सफाई विभाग के एएसआई अभिषेक मजूमदार, सुपरवाइजर तपन बाउरी, मृतुंजय आचार्य समेत स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
स्थानीय निवासियों ने भी सफाई अभियान में सहयोग दिया और कहा कि छठ महापर्व उनकी आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए सामूहिक प्रयास से इसे सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है।












