आसनसोल के एन एस रोड, नया धर्मशाला के पास पार्वती अपार्टमेंट के बेसमेंट में पार्वती अपार्टमेंट की ओर से रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन सह वार्ड के पार्षद अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे उनके साथ अरून शर्मा , विमल जलान, मुकेश शर्मा, गोपाल एवं पार्वती अपार्टमेंट के सेक्रेटरी कृष्ण गोपाल उपस्थित थे l यँहा अपर्टमेंट के रहनेवालो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया l चेयरमैन अमरनाथ चाटर्जी ने कहा की रक्तदान महा दान है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को समाज कल्याण के लीये रक्तदान करना चाहिए l पार्वती अपार्टमेंट के लोगों ने आगे आ कर जिस तरह रक्तदान किया है ये सराहनीय है l यँहा पार्वती अपार्टमेंट के लोगों ने अतिथियों को सम्मानित किया उसके बाद रक्तदाताओं को सिर्टिफिकेट ओर बैच देकर उत्साह बढ़ाया गया l