आसनसोल, 11 अगस्त: आजादी के अमर सपूत वीर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर आसनसोल नगर निगम की ओर से सोमवार सुबह श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। नगर निगम मुख्यालय के निकट स्थित खुदीराम बोस की प्रतिमा पर चेयरमैन अमरणाथ चट्टोपाध्याय ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर इस वीर क्रांतिकारी के बलिदान को याद किया।
लोगों की जुबानी
कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने कहा—
“खुदीराम बोस ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते प्राण त्याग दिए। उनका साहस और देशभक्ति हमें आज भी प्रेरित करती है।”
कार्यक्रम की खास बातें
- सुबह 8 बजे से ही लोग प्रतिमा स्थल पर जुटने लगे।
- स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम पर देशभक्ति गीत गाए।
- नगर निगम की ओर से “शहीद अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।
यह कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लोगों ने संकल्प लिया कि आजादी की रक्षा और देशभक्ति की भावना को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाएंगे।











