नेत्रों की रोशनी बढ़ाने को आसनसोल निगम की अनोखी पहल!

unitel
single balaji

आसनसोल (पश्चिम बर्दवान):
जनसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए आसनसोल नगर निगम की ओर से गुरुवार को एक विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नगर निगम परिसर में लगाया गया, जहां निगम कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता ने भी अपनी आंखों की जांच करवाई।

👁️ मुफ्त नेत्र परीक्षण और परामर्श

शिविर में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा आंखों की जांच की गई। जांच के साथ-साथ जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां व परामर्श भी दिए गए। इस दौरान आंखों में होने वाली सामान्य समस्याओं, मोतियाबिंद और दृष्टि दोष के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

🏛️ नगर निगम सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा है: चेयरमैन

इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और डिप्टी मेयर वसीम उल हक विशेष रूप से उपस्थित रहे। चेयरमैन ने कहा कि,

“नगर निगम केवल सड़क, नाली और भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि हम सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यों को भी उतनी ही गंभीरता से लेते हैं। यह नेत्र शिविर उसी सामाजिक संकल्प का हिस्सा है।”

🔄 भविष्य में और भी स्वास्थ्य शिविरों की योजना

चेयरमैन ने यह भी बताया कि,

“आगामी समय में दंत चिकित्सा, ब्लड शुगर जांच, हृदय रोग परीक्षण जैसे अन्य चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराई जा सकें।”

👏 जनता ने की पहल की सराहना

शिविर में आए नगर निगम कर्मचारी, महिला कर्मी, वरिष्ठ नागरिक और स्थानीय निवासी इस पहल से बेहद खुश नजर आए। एक महिला कर्मचारी ने कहा,

“काम की व्यस्तता में अपनी सेहत को समय नहीं दे पाते, आज निगम ने यह अवसर देकर हमारी चिंता की। यह सराहनीय है।”

ghanty

Leave a comment