दुर्गा पूजा पर आसनसोल नगर निगम का बड़ा ऐलान — हर वार्ड में नई लाइटें

आसनसोल। दुर्गा पूजा को लेकर आसनसोल नगर निगम ने कमर कस ली है। सितंबर महीने की बोर्ड बैठक में शहर को दुर्गा पूजा के दौरान पूरी तरह जगमग और व्यवस्थित रखने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की।

बैठक में तय किया गया कि नगर निगम के सभी 106 वार्डों में 10-10 नई हाई पावर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इन लाइटों की जिम्मेदारी संबंधित पार्षदों को सौंपी जाएगी ताकि समय रहते उनका इंस्टॉलेशन पूरा किया जा सके।

इसके साथ ही बिजली विभाग, ट्रैफिक पुलिस, जलापूर्ति, सड़क निर्माण और कचरा प्रबंधन विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
नगर निगम ने हर बोरो ऑफिस में विशेष कंट्रोल रूम तैयार करने का फैसला किया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद दी जा सके।

Screenshot 2025 09 19 174657

सूत्रों के अनुसार, इस बार नगर निगम अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती, मोबाइल मेडिकल टीम और वॉलंटियर्स की ड्यूटी भी तय करेगा, ताकि त्योहारों के समय सुरक्षा और स्वच्छता बनी रहे। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा,

“आसनसोल की दुर्गा पूजा पूरे राज्य में अपनी भव्यता के लिए मशहूर है। नगर निगम की प्राथमिकता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।”

स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अगर सभी विभाग तालमेल के साथ काम करें तो आसनसोल की दुर्गा पूजा एक मॉडल फेस्टिवल मैनेजमेंट बन सकती है।

ghanty

Leave a comment