‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ : AMC को 156 कार्यों के लिए मिला फंड

unitel
single balaji

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम (AMC) की अक्टूबर महीने की बोर्ड बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। इस बैठक में नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के बाद आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि “आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान” योजना के तहत 156 कार्यों के लिए फंड प्राप्त हो चुका है और इन कार्यों की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम में जहां-जहां अनियमितताएं हो रही हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा कुछ इलाकों में पानी की समस्या है, जिसका समाधान जल्द किया जाएगा। पार्षदों की ओर से कई समस्याओं को लेकर आवेदन भी दिया गया है, जिन पर शीघ्र विचार किया जाएगा।

वहीं, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि निगम क्षेत्र के विकास को लेकर बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्षदों के कार्यों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने बताया कि काली पूजा, दीपावली और छठ पूजा के बाद जिन पार्षदों ने अपने क्षेत्रों में अच्छा काम किया है, उनके प्रयासों की सराहना की जाएगी। साथ ही, भविष्य में क्षेत्र को और अधिक सुंदर और विकसित बनाने के लिए योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में द्वय डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक सहित मेयर परिषद सदस्य व पार्षद मौजूद थे।

ghanty

Leave a comment