• nagaland state lotteries dear

आसनसोल में सीएनजी बसो की परिसेवा बढ़ी बांकुड़ा और कल्यानेस्वरी के लिए दिखाई हरि झंडी शुरू हुई बस सेवा

पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से प्रदूषण मुक्त करने के लिए परिवहन व्यवस्था को सुधार किया जा रहा है। कुल 90 बसों को आज पूरे पश्चिम बंगाल साउथ बंगाल परिवहन संस्था SBSTC बस को उतारा गया है। इससे प्रदूषण कम होगा और आम जनता को परेशानी भी कम होगी। आसनसोल में कार्यक्रम के दौरान राज्य के मंत्री मलय घटक, जिला शासक एस. पोन्ना बालाम, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वाषिमुल हक के अलावा परिवहन संस्था SBSTC पश्चिम बंगाल की तरफ से हरी झंडी दिखाकर दो बसों को रवाना किया गया।

आसनसोल में एक कार्यक्रम के दौरान SBSTC बस के चेयरमैन ने बताया कि आसनसोल से आज तीन बसों का परिचालन शुरू हुआ—आसनसोल से बांकुड़ा, बांकुड़ा से आसनसोल, इसके साथ-साथ कालीपहाड़ी बस स्टैंड से कल्याणेश्वरी तक बस सेवा। हमारी SBSTC CNG बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे आम जनता को लाभ मिलेगा और प्रदूषण रहित सफर करने को मिलेगा। आसनसोल शिल्पांचल के कई लोग कल्याणेश्वरी जाते हैं मंदिरों में पूजा देने के लिए। कल्याणेश्वरी के लोग भी मां घागर बूढ़ी कालीपहाड़ी में पूजा देने आते हैं। इन सभी श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा।

इसके साथ-साथ बांकुड़ा के ग्राम अंचल को जोड़ने का आसनसोल शहर से भी प्रयास किया गया है। यहां के कालीपहाड़ी बस स्टैंड को भी उन्नत किया जाएगा और सभी बसों का परिचालन यहां से किया जाएगा। इस पर भी तैयारी चल रही है।

ghanty

Leave a comment