City Today News

monika, grorius, rishi

रात से हुई बारिश में डूबा शिल्पांचल, गरुई, नुनीया नदी उफान पर

आज दिन है पानी पानी कि तर्ज पर कल रात से हि आसनसोल पानी पानी हो गया है l आसनसोल नगर निगम अंतर्गत पड़नेवाले क्षेत्र जंहा पानी को लेकर लोग अक्सर शिकायत करते रहते थे वो फिर पानी को लेकर हि परेशान है, फर्क सिफर इतना है पहले प्यास से करहाते थे अब डूबने का डर सता रहा है l कल रात से सुरु हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही वंही मौसम विभाग का अलर्ट आज भी जारी है l पानी सारा दिन आज भी जारी रहने कि सम्भावना बरकार है ऐसे में गरुई ओर नुनीया नदी आपने उफान पर है ओर नदी किनारे निचले इलाके पूरी तरह से डूब चूका है हालांकि निचले इलाके के लोग पहले हि घर खाली कर के निकल चुके है l इलेक्ट्रिक विभाग ने भी इन क्षेत्रो में लाइट काट डी है l इसी तरह से अभी भी बारिश जारी रहा तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है ।

IMG 20240802 WA0018

पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं l रेलपार के विभिन्न इलाकों में उपमेयर वसीम ऊ्ल हक समेत विभिन्न पार्षदों ने दौरा किया। वही कुल्टी एवं बराकर इलाके के जलमग्न इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं l रेलपार का भी वही आलम है लोग रात से पाने घरो दुकानों के सामान लपेट कर जितना ज्यादा हो सके बचाने कि कोशिस कर रहें ओर ये पहली बार नहीं ऐसा हर साल होता है l ओर हमारे सरकार करोड़ो रूपये इन्ही गरुई ओर नुनीया नदी के उफान से लोगों को बचाने के लीये खर्च करते है किन्तु जैसे बारिश आती है इनकी पोल खुल जाती है l जैसा कि पूर्व मेयर ने x पोर्ट पर ट्वीट किया कि
” मेरे बार-बार अनुरोध के बावजूद आसनसोल नगर निगम और जिला प्रशासन ने गारुई नदी के पुनर्जीवन के लिए कोई पहल नहीं की। हमारा एक दिन का धरना भी उनका ध्यान आकर्षित नहीं कर सका और नतीजा जनता के सामने है. रेलपार के लोगों की जान खतरे में है”

Screenshot 20240802 102656


वंही यँहा कि जनता भी कह रही हर साल हमें इसी समस्या से जूझना पड़ता है l कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़ाकिर ने कहा कि हर साल हम आंदोलन करते है किन्तु नगर निगम कान में रुई डाल कर सोती रहती है l गरुई नदी कि सफाई के नाम पर सिफर दिखावा होता है l बीते 2/3 साल से जो बाढ़ से प्रभावित हुए है उनको आजतक मुआवजा ढंग से नहीं मिला इनसे अब उम्मीद भी करना बेईमानी है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment