आसनसोल नगर निगम के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर स्थित सरकार पोखर छठ घाट का सौंदर्यीकरण पूरा हो चुका है। मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीमुल हक, स्थानीय पार्षद और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में घाट पर नई सीढ़ियों और प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन किया गया। लगभग 12 लाख रुपये की लागत से तैयार इस परियोजना के तहत छठ व्रतधारियों को अब सुरक्षित और सुविधाजनक पूजा स्थल मिलेगा।
आधुनिक छठ घाट का उपहार: मेयर ने की जनता को समर्पित
मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काटकर परियोजना का उद्घाटन करते हुए इसे कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह कार्य किया गया है। अब श्रद्धालु अंधेरे में भी सुरक्षित ढंग से घाट पर पहुँचकर अपनी पूजा कर सकेंगे।” इस पहल के तहत घाट पर सोलर लाइटिंग भी लगाई गई है, जिससे पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था बनाई गई है।
डिप्टी मेयर ने सराहा निगम का प्रयास
डिप्टी मेयर वसीमुल हक ने निगम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम के सभी प्रमुख घाटों पर विशेष सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि निगम ने घाटों की सफाई, पानी की व्यवस्था, और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
स्थानीय पार्षद का बयान: “स्थायी सुविधा के रूप में छठ घाट तैयार”
स्थानीय पार्षद ने कहा, “इस प्रकार की सुविधाओं से छठ व्रतधारियों को आने वाले कई वर्षों तक सुरक्षित और सुव्यवस्थित पूजा करने में सहूलियत मिलेगी।”
नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि छठ पूजा के लिए अन्य घाटों पर भी इसी तरह के विकास कार्य जारी हैं ताकि सभी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मिल सके।