आसनसोल में शुरू हुआ 21वां यादव रॉय व अतसी दत्त स्मृति शारीरिक प्रशिक्षण शिविर, 600 छात्र ले रहे भाग

single balaji

आसनसोल: खेल और शारीरिक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आसनसोल के एसबी गड़ाई रोड स्थित आसनसोल जिला अस्पताल से सटे रामसायर मैदान में शुक्रवार से 21वां यादव रॉय व अतसी दत्त स्मृति शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। इस तीन दिवसीय शिविर का आयोजन आसनसोल ग्राम सब पेछी आशर द्वारा किया गया है।

शुक्रवार सुबह आयोजित उद्घाटन समारोह में आसनसोल नगर निगम के मेयर-इन-काउंसिल एवं शिविर के चेयरमैन गुरुदास उर्फ रॉकेट चटर्जी, सब पेछी आशर के मुख्य केंद्र के सचिव जयदेव बारुई, आसनसोल ग्राम सब पेछी आशर के अध्यक्ष सचिन राय, शिविर की अध्यक्ष शर्मिला बंद्योपाध्याय, आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. निखिल चंद्र दास सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

20 वर्षों से जारी है परंपरा

आयोजकों की ओर से माधब रॉय ने बताया कि आसनसोल ग्राम सब पेछी आशर पिछले 20 वर्षों से लगातार इस तरह के शारीरिक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का शिविर 11 जनवरी तक चलेगा, जिसमें आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों के 25 स्कूलों के लगभग 600 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

खेल, अनुशासन और फिटनेस पर विशेष जोर

शिविर में छात्रों को शारीरिक व्यायाम, फिटनेस ट्रेनिंग, दौड़, अनुशासन, सामूहिक खेलों और खेल भावना से जुड़ी विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। आयोजकों का मानना है कि ऐसे शिविर न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं।

विशिष्ट खिलाड़ी को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर शिविर के सचिव एवं प्रसिद्ध खिलाड़ी गोविंद मुकीम को उनके खेल जगत में योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनती है।

अभिभावकों से खास अपील

माधब रॉय ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है।

इस शिविर को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और खेल प्रेमियों का मानना है कि ऐसे आयोजन आने वाली पीढ़ी के लिए मजबूत आधार तैयार करते हैं।

ghanty

Leave a comment