78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में धूम धाम से मनाया गया l आज 15 अगस्त को पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नम्बलम ने अपने कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाया l राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। इसके अलावा जिलाधिकारी एस पोन्नम्बलम और अतिरिक्त जिलाधिकारियों ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छे परिणाम लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया l
वंही आसनसोल नगर निगम में भी तिरंगा फहराया गया l मेयर बिधान उपाध्याय ने झंडा तोलान किया l इस मौक़े पर चेयरमैन अमरनाथ चाटर्जी सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे l यंहा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया l इसके अलावा आसनसोल शहर के विभिन्न संस्थाओ के द्वारा आजादी का जश्न मनाया गया l
दुर्गापुर में प्रशासनिक भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया l दुर्गापुर महकमा शासक डॉ. सौरभ चटर्जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया l दुर्गापुर उपमंडल शासक कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति प्रदर्शनी लगाया गया। यह प्रदर्शनी सूचना एवं संस्कृति विभाग की पहल पर आयोजित की गई है। प्रदर्शनी का नाम कारा ऐ लोहाकपट के नाम पर रखा गया है। काजी नजरूल इस्लाम, सुभाष चंद्र बोस समेत स्वतंत्रता सेनानियों की विभिन्न कहानियां प्रस्तुत की गई हैं। महाकुमा शासक सौरव चटर्जी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर दुर्गापुर सूचना संस्कृति विभाग अधिकारी स्यांबिता मैती सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे l उपमंडल के प्रशासनिक अधिकारियों को भी उम्मीद है कि इससे नई पीढ़ी में देशभक्ति का संदेश जाएगा। दुर्गापुर के जिला मजिस्ट्रेट, सौरभ चट्टोपाध्याय ने कहा, “यह प्रदर्शनी नई पीढ़ी के बीच देशभक्ति का संदेश देगी। यह प्रदर्शनी पांच दिनों तक जारी रहेगी। बाद में, सभी प्रदर्शनियों को इन उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों के कार्यालयों में स्थायी रूप से रखा जाएगा।