आसनसोल। रविवार को बर्दवान भवन (फायर स्टेशन के सामने) में ह्यूमन राइट्स मिशन के बैनर तले जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान मानवाधिकार से जुड़े अनेक मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि आम नागरिकों को उनके मौलिक अधिकार, कर्तव्यों और न्याय-समानता के सिद्धांतों के बारे में जागरूक करना संगठन का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर लोग अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होंगे तो समाज में अन्याय, भेदभाव और हिंसा जैसी समस्याओं को कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि आने वाले समय में जिले के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता शिविर और वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। इन शिविरों में विशेषज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं को जोड़कर मानवाधिकार के महत्व और इसकी सुरक्षा के उपाय बताए जाएंगे।
बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया के जरिए भी लोगों तक पहुंच बनाएगा और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक अभियान चलाएगा। कार्यक्रम के दौरान कई कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।