आसनसोल:
इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल (International Equitable Human Rights Social Council) पश्चिम बंगाल टीम की ओर से रविवार को शहर के नर्समुदा जनकल्याण समिति हाई स्कूल प्रांगण में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण और आंखों की जांच की गई।
शिविर का उद्घाटन संगठन के चेयरमैन संजय सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा,
👉 “तंदुरुस्ती हजार नियामत है। स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है, इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। खासकर बच्चों और युवाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहना जरूरी है।”
शिविर में मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल टीम ने लोगों को खान-पान और साफ-सफाई के महत्व पर भी जानकारी दी। खासकर बच्चों में बढ़ते आंखों की कमजोरी, एनीमिया और मोटापे जैसी समस्याओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई।
इस आयोजन में संस्था के पदाधिकारी प्रियव्रत सरकार, आशा नाथ, गोपा दास, दीपांजना कुंडू, सतबीर सिंह, दीपक मित्रा और संजय दास की भूमिका अहम रही।
आशा नाथ ने कहा कि संस्था लगातार ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रही है। “हम गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा या परिवार स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।”
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर से गरीब परिवारों को बहुत मदद मिलती है, क्योंकि कई बार आर्थिक तंगी की वजह से वे डॉक्टर के पास नहीं जा पाते।












