बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भारत आने के बाद भी वहां हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहां हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ आज आसनसोल के गिरजा मोड़ से जीटी रोड शनि मंदिर हिंदू जागरण मंच की तरफ से तक एक विरोध जुलूस निकाला गया l इस जुलूस में बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज के इस रैली में हिंदू जागरण मंच की तरफ से महिलाओं की उपस्थिति काफी तादाद में देखी गई l इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रभात मुखर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं l उनके घर जलाए जा रहे हैं l उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है l उनके घर की महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं l इसके खिलाफ आज हिंदू जागरण मंच की तरफ से आसनसोल में यह विरोध रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है l वह कहीं से भी सहनीय नहीं है और इसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है l उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया की जल्द से जल्द बंगलादेश में हो रहें अत्यचार को लेकर सख्त कदम उठाये l