आसनसोल, पश्चिम बर्दवान:
अनमोल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 2025 में हज यात्रा कर लौटे यात्रियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम आगामी 21 अगस्त को आसनसोल के रविंद्र भवन में होगा।
इस विषय पर जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमूल हक ने कहा कि इस अवसर पर कई मौलाना, सामाजिक कार्यकर्ता और हज यात्रा से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस समारोह का उद्देश्य है हज यात्रा पूरी कर लौटे हाजियों का सम्मान करना और उनके अनुभवों को शहरवासियों के साथ साझा करना।
🎤 हज यात्रियों के अनुभव होंगे खास
समारोह में लौटे हाजियों से उनके अनुभव सुनने का भी अवसर मिलेगा। किस तरह उन्होंने मक्का-मदीना की पवित्र यात्रा पूरी की, क्या चुनौतियां आईं और किस तरह की आध्यात्मिक अनुभूति हुई – यह सब समुदाय के साथ साझा किया जाएगा।
📌 2026 की हज यात्रा पर भी होगी चर्चा
डिप्टी मेयर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 2026 की हज यात्रा को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। इच्छुक यात्रियों को समय पर सभी जरूरी सुविधाएं और सरकारी मार्गदर्शन कैसे उपलब्ध कराया जाए, इस पर भी चर्चा होगी।
🌙 मुस्लिम समाज में उत्साह
कार्यक्रम को लेकर आसनसोल के मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। समाज के कई प्रमुख लोग मानते हैं कि यह पहल न केवल यात्रियों का सम्मान है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी हज यात्रा के महत्व से अवगत कराएगी।