आसनसोल, काकड़शोल: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने नशा कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के काकड़शोल इलाके से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से करीब 44 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी काली बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
🚨 नदिया से आसनसोल तक फैला था तस्करी का नेटवर्क!
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से गांजा लेकर आसनसोल सप्लाई करने आए थे। आशंका जताई जा रही है कि इस गांजे की खेप को झारखंड या बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी पहुंचाया जाना था।
🕵️♂️ गिरोह का नेटवर्क बड़ा, पुलिस की पूछताछ तेज
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि
- इतनी भारी मात्रा में गांजा कहां-कहां सप्लाई किया जाना था
- इसके पीछे कौन-कौन से तस्कर गिरोह सक्रिय हैं
- क्या इसके तार अन्य राज्यों के नशा माफिया से भी जुड़े हैं
गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ जारी है, और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।
🚓 पुलिस को कैसे लगी भनक?
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कई दिनों से इलाके में नशा तस्करी के मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी।
डीडी टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ घेराबंदी कर तीनों तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया।










