आसनसोल।
1 सितंबर को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी स्थापना के 14 वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में पुलिस दिवस बड़े ही उत्साह और जनता की भागीदारी के साथ मनाया गया।
कोकोवेन थाना परिसर में प्रभारी मैनुल हक ने पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों की मौजूदगी में केक काटकर पुलिस दिवस का शुभारंभ किया। इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए। संदेश साफ था – “हरियाली है तो जीवन है।”
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग ने क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने की पहल भी की। कई स्थानीय क्लबों को फुटबॉल भेंट किए गए, ताकि युवा खेलकूद में आगे बढ़कर समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।
इस मौके पर थाना प्रभारी मैनुल हक ने कहा –
“पुलिस दिवस सिर्फ पुलिसकर्मियों के लिए नहीं, बल्कि जनता और पुलिस के रिश्ते को मजबूत करने का दिन है। पुलिस और जनता मिलकर ही समाज में शांति और विकास ला सकते हैं।”
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे आयोजनों से जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग का रिश्ता और मजबूत होता है।
बताते चलें कि 1 सितंबर 2011 को अविभाजित बर्दवान जिले से आसनसोल और दुर्गापुर अनुमंडलों को अलग कर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का गठन किया गया था। तभी से हर वर्ष इस दिन को पुलिस दिवस के रूप में मनाया जाता है।












