[metaslider id="6053"]

महावीर स्थान मंदिर बनेगा मार्बल से स्वर्ग सा सुंदर, शिल्पकार बेंगलुरु से

📍आसनसोल | रिपोर्ट: विकास चंद्र
जी.टी. रोड स्थित ऐतिहासिक महावीर स्थान मंदिर परिसर में दुर्गापूजा की शुरुआत खूँटी पूजा और सौंदर्यकरण सह नवनिर्माण संकल्प पूजा के साथ बड़े धूमधाम से की गई। महावीर अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य पुरोहित श्री सौरभ मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा का शुभारंभ किया।

मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक एवं संस्था के सभापति सोमनाथ गोराई ने संयुक्त रूप से खूँटी की स्थापना कर पूजा की शुरुआत की। इसके साथ ही मंदिर के सौंदर्यकरण और नवनिर्माण का संकल्प लिया गया, जो पूरी तरह राजस्थान के मकराना मार्बल से किया जाएगा।

🔨 मंदिर होगा नये रूप में तैयार, बेंगलुरु के प्रसिद्ध शिल्पकार को सौंपी गई ज़िम्मेदारी

संस्था के सह-कोषाध्यक्ष अंकित खेतान ने बताया कि मंदिर के डिज़ाइन को लेकर वह स्वयं बेंगलुरु जाकर कई मंदिरों का निरीक्षण कर लौटे हैं और वहीं के शिल्पकार को यह काम सौंपा गया है। शिल्प शास्त्र के अनुसार मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा।

🙏 इस वर्ष की दुर्गापूजा होगी बेहद सात्विक, अगले वर्ष शताब्दी महोत्सव की तैयारी

संस्था के सचिव अरविंद साव ने बताया कि इस वर्ष संस्था अपना 99वां दुर्गापूजा सात्विक और भव्य तरीके से मनाएगी। हर दिन प्रसाद वितरण होगा और विजयादशमी के दिन गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा। अगले वर्ष संस्था शताब्दी वर्ष (100वां वर्ष) मनाएगी जिसकी तैयारी पूजा के बाद शुरू कर दी जाएगी।

💬 मंत्री मलय घटक का संबोधन

मंत्री मलय घटक ने महावीर अखाड़ा समिति को बधाई देते हुए कहा कि दुर्गापूजा बंगाल की सांस्कृतिक आत्मा है और ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं।

🏛 आमजन से सहयोग की अपील

कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल ने मंदिर निर्माण को ईश्वर की कृपा बताते हुए सभी नगरवासियों से तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।

👥 सैकड़ों गणमान्य नागरिक और महिलाएं रहीं उपस्थित

इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मनोहर भाई पटेल, रविंद्र पंसारी, दीपक गुप्ता, विजय शर्मा, जगदीश बागड़ी समेत कई व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, और महिला समिति की सदस्याएं जैसे कृष्णा सिंह, प्रीति भगत, बबीता गुप्ता व अन्य सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ghanty

Leave a comment