आसनसोल: बुधवार को आसनसोल नगर निगम के बोरो-6 अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा, सजावट, लाइटिंग, प्रबंधन और जागरूकता अभियानों जैसे विषयों पर मूल्यांकन कर समितियों को पुरस्कार दिए गए।
इस कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष और पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, कई पार्षद और पूजा समितियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा, “हमारी यह पहल दुर्गा पूजा को और अधिक उत्साहपूर्ण बनाने की दिशा में है। पुरस्कार मिलने से समितियों का मनोबल बढ़ेगा और उत्सव और बेहतर ढंग से संपन्न होगा।”
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि, “यह कार्यक्रम केवल बोरो-6 तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में होना चाहिए। इसके लिए मैं मेयर विधान उपाध्याय से बात करूंगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार पूजा समितियों को सहयोग और अनुदान देती रही हैं, जिससे बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर और मजबूत हुई है।”
इस दौरान उन्होंने दिल्ली में दुर्गा पूजा समितियों को अनुदान देने की शर्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रखने को लेकर आई खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। चक्रवर्ती ने कहा, “दुर्गा माता के चरणों के नीचे असुर होते हैं। धार्मिक आयोजनों को वोट बैंक की राजनीति से जोड़ना बेहद गलत है। धर्म और राजनीति को अलग रखना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान कई समितियों ने भविष्य में पर्यावरण-हितैषी पूजा आयोजन और “प्लास्टिक मुक्त पूजा पंडाल” का संकल्प भी लिया।












