आसनसोल में दुर्गा पूजा कार्निवल 2025: रोशनी, झांकियों और भक्ति का संगम

single balaji

आसनसोल: शिल्पांचल का बहुप्रतीक्षित आसनसोल दुर्गा पूजा कार्निवल 2025 इस बार 4 अक्टूबर (शनिवार) से धूमधाम से शुरू होगा। शाम 4 बजे से पुलिस लाइन के पास मुख्य सड़क पर इसका आयोजन किया जाएगा। कार्निवल को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पश्चिम बर्दवान के जिला शासक एस. पन्नाबलम ने अधिकारियों के साथ व्यवस्था की समीक्षा की। उनके साथ आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी भी मौजूद रहे।

गुरदास चटर्जी ने बताया, “हर साल की तरह इस बार भी कार्निवल पुलिस लाइन के पास आयोजित होगा। हमने सभी दुर्गा पूजा समितियों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है। आम जनता से भी अपील है कि वे बड़ी संख्या में आएं और इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।”

Screenshot 2025 10 03 150003

जिला शासक एस. पन्नाबलम ने कहा कि सभी पूजा समितियां नियमों का पालन करते हुए झांकियों के साथ शामिल होंगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं ऐसे कार्निवलों में शामिल होकर दुर्गा पूजा उत्सव का आनंद लेती हैं, और यह अब बंगाल की परंपरा का हिस्सा बन चुका है।”

इस कार्निवल में आसनसोल की प्रमुख पूजा समितियां अपने-अपने पंडालों की अद्भुत झलकियों को रथों पर सजाकर पेश करेंगी। शहरवासी आकर्षक झांकियों, रोशनी, संगीत और नृत्य से सजी इस शोभायात्रा का आनंद उठाएंगे।

पंडालों की कलाकारी, देवी प्रतिमाओं की भव्यता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिखाने वाला यह कार्निवल केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि आसनसोल की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर उभरेगा।

ghanty

Leave a comment