आसनसोल के टी पी रोड, दुर्गा मंदिर स्थित मेटा इलेक्ट्रिक नामक एक रिपेयरिंग के दुकान की छत को तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामग्री चुरा लिए l ये दुकान अजय मेहता का है l उन्होंने बताया की कल रात दुकान की शटर का ताला तोड़ने की कोशिस की गई जब वो कामयाब नहीं हुआ तों वे लोग छत को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और लाखों रूपये की ताम्बा सहित अन्य समाग्री ले उड़े l उन्होंने कहा की उनके दुकान में ई सी एल के मेशीन की रिपेयरिंग का कार्य होता है l उनके दुकान का छत अलबेस्टर का था जिस कारण चोर आसानी से छत तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया l दुकान में सी सी टीवी लगा होने के कारण चोरी घटना कैप्चर हो गई l दुकानदार ने बताया की कुल 4 लोग थे दुकान में एक अंदर घुसा बाकि 3 बाहर थे l घटना की शिकायत साउथ थाना को दी गई l मौक़े पर पंहुच कर पुलिस जाँच कर रही है l इस चोरी की घटना से इलाके में अन्य व्यवसाइयो में भय व्याप्त हो गया है l चोरी हुई सामान की कीमत लगभग 2.5 लाख बताई जा रही है l