रेल हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई, आसनसोल DRM विनिता श्रीवास्तव का तबादला

single balaji

आसनसोल:
बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला इलाके में हाल ही में सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रेलवे बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। इस घटना के बाद पूर्वी रेलवे के आसनसोल रेल मंडल की डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) विनिता श्रीवास्तव का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है।

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार अब सुधीर कुमार शर्मा को आसनसोल डिवीजन का नया DRM नियुक्त किया गया है। सुधीर कुमार शर्मा वर्तमान में पूर्वी रेलवे में CMM/Wagon के पद पर कार्यरत थे। वे एक अनुभवी रेलवे अधिकारी माने जाते हैं और इससे पहले अहमदाबाद डिवीजन के DRM के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके अनुभव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने उन्हें आसनसोल जैसे अहम डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी है।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे भेजी गईं विनिता श्रीवास्तव

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, विनिता श्रीवास्तव को अब वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railway) में स्थानांतरित किया गया है। हालांकि, यह तबादला अचानक किया गया है, जिससे रेलवे महकमे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

CPRO ने की पुष्टि, लेकिन कारण पर चुप्पी

पूर्वी रेलवे के कोलकाता मुख्यालय के सीपीआरओ शिवराम मांझी ने DRM के तबादले की आधिकारिक पुष्टि की है। हालांकि, रेलवे प्रशासन की ओर से इस तबादले के पीछे कोई स्पष्ट या लिखित कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है। बावजूद इसके, माना जा रहा है कि सिमुलतला रेल हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने जवाबदेही तय करते हुए यह सख्त कदम उठाया है

हादसे से उठा सवाल

गौरतलब है कि हाल ही में आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत सिमुलतला सेक्शन में सीमेंट से लदी मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ था। इस घटना के बाद रेलवे की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे।

रेलवे सूत्रों का मानना है कि इस प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य रेल सुरक्षा को और मजबूत करना तथा संचालन में पारदर्शिता लाना है। अब सभी की निगाहें नए DRM सुधीर कुमार शर्मा पर टिकी हैं कि वे आसनसोल डिवीजन में किस तरह सुधारात्मक कदम उठाते हैं।

ghanty

Leave a comment