50 हज़ार के लिए नवविवाहिता की हत्या! आसनसोल में दहेज कांड से सनसनी

unitel
single balaji

आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल अंडाल थाना क्षेत्र के बैंकोला तारबांग्ला इलाके में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। चार महीने पहले हुई शादी के बाद पति और उसके परिजनों पर नवविवाहिता ज्योति देवी की हत्या का आरोप लगा है।
मृतका के माता-पिता का आरोप है कि सिर्फ 50 हज़ार रुपये के लिए उनकी बेटी की जान ले ली गई।

ज्योति की माँ फूलवंती देवी और पिता नरेश पासवान (निवासी – लखीसराय, बिहार) ने अंडाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 29 मई 2025 को कुंदन पासवान से बड़े अरमानों के साथ की थी। शादी में 3 लाख रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवर और घरेलू सामान दहेज स्वरूप दिया गया था, परंतु 50 हज़ार रुपये बाकी रह गए थे।

परिजनों का आरोप है कि कुंदन पासवान और उसके माता-पिता, भाई, बहन, जीजा व भाभी लगातार 50 हज़ार रुपये की मांग कर रहे थे और धमकी भी दे रहे थे।
रविवार की सुबह कुंदन ने ज्योति के माता-पिता को फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने “आत्महत्या” कर ली है। शव की तस्वीरें भी भेज दी गईं और कहा कि “लाश ले जाएँ।”

तीन दिन तक शव लावारिस हालत में पड़ा रहा

जानकारी के मुताबिक ज्योति का शव तीन दिनों तक आसनसोल जिला अस्पताल में बिना दावेदारी के पड़ा रहा। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब माता-पिता पहुंचे तो शव देखकर उनका बुरा हाल हो गया।
फूलवंती देवी छाती पीट-पीटकर रोती रहीं और चिल्लाती रहीं कि ‘क्या उसकी बेटी की कीमत सिर्फ 50 हज़ार रुपये थी?’

पुलिस ने अंडाल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों और महिला संगठनों ने मांग की है कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

ghanty

Leave a comment