City Today News

monika, grorius, rishi

आसनसोल जिला अस्पताल में डॉक्टर्स का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक डरा देने वाली खबर सामने आया ज़ब रहस्यमय परिस्थितियों में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर मृत पाई गई। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी। अस्पताल के कर्मचारियों ने दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर शव देखा। शव मिलने के बाद परिसर में तनाव फैल गया। अस्पताल से जुड़े कुछ डॉक्टरों ने बताया कि मृतक डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान थे। कपड़े फटे थे और शव अर्धनग्न अवस्था में था। शरीर की स्थिति के देखकर उन्होंने रेप का आशंका जाहिर की। किन्तु आरोप है की अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी l देर शाम तक हंगामा चलता रहा लगभग 10 घंटे के प्रदर्शन, धरने और बहस के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
वंही इस घटना से पूरे बंगाल के डॉक्टरर्स डरे हुए है l आज शनिवार को आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया l डॉ संजीव चाटर्जी, डॉ निशा अग्रवाल ने कहा की आर जि कर अस्पताल की घटना ने हमसब को झकझोर के रख दिया है l ये सचाई है, कंही किसी भी अस्पताल में सुरक्षा को लेकर कोई प्रबंध नहीं होता है l हमारी मांग है की अस्पताल में सुरक्षा की उचित व्यवस्था हो l अन्यथा ये घटना किसी भी अस्पताल में कभी भी हो सकती है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment