आसनसोल (पश्चिम बर्धमान):
लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस ने आसनसोल में जन आक्रोश का बिगुल फूंक दिया है। बुधवार को पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस की ओर से कोर्ट घड़ी मोड़ इलाके में “जनता हस्ताक्षर अभियान” आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर वोट चोरी और जनता के अधिकारों से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
अभियान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, श्रमिक नेता चंडी चटर्जी, और युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौविक मुखर्जी समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
देवेश चक्रवर्ती ने कहा—
“जनता के वोट की चोरी लोकतंत्र की हत्या है। अगर प्रशासन और चुनाव आयोग ने कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जनांदोलन करेगी।”
नेताओं ने चेतावनी दी कि जनता का सब्र अब टूट चुका है। यदि इस “वोट लूट” के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने बैनर और पोस्टर के साथ नारे लगाए —
“वोट हमारी पहचान है, चोरी पर चुप्पी नहीं चलेगी!”,
“लोकतंत्र बचाओ, वोट वापस लाओ!”
स्थानीय लोगों का कहना था कि वोट की लूट जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात है। अभियान के दौरान लोगों ने अपने हस्ताक्षर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में किसी भी कीमत पर जनता के मताधिकार का दुरुपयोग न हो सके।
इस कार्यक्रम को लेकर शहर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल बन गया है। कांग्रेस का यह कदम अब “जनता बनाम वोट चोरी” की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है।