आसनसोल:
कोलकाता में बीजेपी नेता राकेश सिंह द्वारा कांग्रेस कार्यालय और कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में रविवार को आसनसोल कांग्रेस ने साउथ थाना के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। थाने के गेट के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली, जिससे माहौल काफी गर्म हो गया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राकेश सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक शिकायत की रिसीव कॉपी नहीं दी गई। इसी मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर मोर्चा खोल दिया।
कांग्रेस नेता शाह आलम प्रसनजीत पूईटुंडी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा—
“पश्चिम बंगाल पुलिस कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। आज यह साफ दिख रहा है कि शिकायतकर्ताओं को शिकायत की कॉपी तक नहीं मिल रही। पुलिस की इस कार्यशैली से जनता का भरोसा खत्म हो रहा है।”
वहीं कांग्रेस पार्षद एस.एम. मुस्तफा ने कहा—
“जब हमें जैसे जनप्रतिनिधियों को शिकायत की कॉपी नहीं मिल रही है तो आम जनता को कैसे मिलेगी? पुलिस सिर्फ पैसों की वसूली में लगी हुई है। जब तक हमें कॉपी नहीं दी जाती, हम धरने पर डटे रहेंगे।”
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। हालात को काबू में रखने के लिए थाने के बाहर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा।