आसनसोल, सोमवार — दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग घेराव के दौरान प्रशासन और विपक्ष के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गिरफ्तारी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। इसी के विरोध में सोमवार को आसनसोल कांग्रेस कमेटी के बैनर तले हटन रोड मोड़ पर जोरदार प्रदर्शन हुआ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग का पुतला दहन किया। माहौल ‘राहुल गांधी को रिहा करो’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारों से गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राहुल गांधी की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर सीधा हमला है और केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबा रही है।
प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे, हालांकि कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान स्थानीय लोग और व्यापारी भी मौके पर जुटे और कई ने कांग्रेस के समर्थन में आवाज़ उठाई।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि राहुल गांधी को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो राज्यभर में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ राहुल गांधी की नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने की है।
बताया जा रहा है कि आसनसोल समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता अगले 48 घंटों में सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। पार्टी हाईकमान ने भी स्पष्ट संदेश दिया है कि राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर देशव्यापी विरोध तेज किया जाएगा।











