आसनसोल क्लब में होनेवाले चुनाव देखते हुए अभी से चुनाव लडने वाले सदस्यों में सरगर्मी देखी जा रही है। बुधवार रात आसनसोल क्लब में वर्तमान अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल की टीम ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए एक प्रेसवार्ता की । इस मौके पर सोमनाथ बिस्वाल की पूरा ग्रुप उपस्थित थे। इस दौरान सोमनाथ बिस्वाल ने सदस्यों से कहा कि आने वाले चुनाव में क्लब के सदस्य एक बार फिर उनको समर्थन दें ताकि सबके सहयोग से वह आसनसोल क्लब का और विकास कर सके l अपने वक्तव्य में सोमनाथ बिस्वाल ने कहा कि उनकी इच्छा है क्लब में एक मॉडर्न किचन बनाया जाए, आधुनिक सुविधाओं से लैस स्विमिंग पुल बनाया जाए, साथ ही वह क्लब में एक फैमिली रेस्टुरेंट भी बनाना चाहते हैं, जहां क्लब के सदस्य और उनके परिवार के लोग आए और कोई भी पार्टी आदि हो तो उसका आयोजन कर सकें । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्लब का मंथली सब्सक्रिप्शन को कम करने पर भी विचार किया जा रहा है। सोमनाथ बिस्वाल ने कहा कि क्लब के सदस्यों और परिवार के अलावा बाहरी किसी व्यक्ति को क्लब की सुविधाओं के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। नई बिल्डिंग मास्पा आईस क्रीम पार्लर है। सोमनाथ बिस्वाल ने कहा यह उनका ही आखिरी कार्यकाल होगा और वह चाहते हैं कि जाने से पहले वह आसनसोल क्लब को एक नया और बेहतरीन स्वरूप प्रदान करें जिससे की यह क्लब पश्चिम बंगाल में बेहतरीन क्लबों में शुमार हो l