City Today News

monika, grorius, rishi

आसनसोल चित्तरंजन की बसें बंद कर परिवहन कर्मियों का आंदोलन

शनिवार को आसनसोल चितरंजन रुट पर मिनी बसों का टाइम टेबल बदलने की मांग को लेकर परिवहन कर्मियों ने चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया है। परिवहन कर्मियों का आरोप है कि मिनी बसों का टाइम टेबल सही नहीं है इसके कारण उन लोगों को भोजन करने का भी समय नहीं मिल रहा है। इसके अलावा टोटो ऑटो से भी काफ़ी परेशानी हो रही है l मालिक से बार-बार कहने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण वह लोग आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। आसनसोल चित्तरंजन भाया नियामतपुर की सभी बसें बंद कर डी गई है l श्रमिकों की मांग का समर्थन करते हुए आईएनटीटीयूसी के ब्लॉक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया ने मिनी बस मालिकों पर श्रमिकों के शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्मियों की जायज मांग है, उस पर अविलम्ब सुनवाई करना चाहिए l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment